
Visitors have accessed this post 146 times.
हाथरस। रविवार को दा बर्गर कंपनी स्थित रावत कॉलोनी मे वरिष्ठ भाजपा नेता पं अजय रावत मंडल संयोजक आईटी एवं बूथ अध्यक्ष 189 पर
भारतीय जनता पार्टी रुहेरी मण्डल के बूथ संख्या 189 के सभी सम्मानित पदाधिकारियो के साथ 115 वाँ एपिसोड यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की वात “एपिसोड का प्रसारण सुना। इस अवसर पर आयुष रावत दीपक राहुल नरेंद्र सिंह विमल चंद्र मोहन आदि बूथ कमेटी के साथ सुना। मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया डिजिटल अरेस्ट का जिक्र किया साइबर फ्रॉड का एक वीडियो दिखाकर जनता को किया जागरुक।