Visitors have accessed this post 27 times.
हाथरस। उप क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि आज स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन, ट्रायल कराया गया है। मण्डलीय चयन, ट्रायल जू०बालक कबड्डी 19 नवम्बर को महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में प्रातः 11 बजे से की जायेगी। चयन, ट्रायल सीनियर खिलाड़ी दीपगगन व फुटबॉल प्रशिक्षक कु. वर्षा रानी द्वारा लिया गया। जिसमें चयनित खिलाड़ी निम्नवत् है। जूनियर बालक कबड्डी के चयनित खिलाड़ी 1. विजय उपाध्याय, अमन कुमार, कुलदीप विकास शर्मा, अनुराग कश्यप, सचिन, मानदेन्द्र, अवदेश कुमार, अर्जुन, गोविंद, गौरव कुमार, कपिल कुमार, आरक्षित खिलाड़ी आलोक मौजूद थे।