Visitors have accessed this post 663 times.

मंसूरचक ( बेगूसराय)प्रखंड क्षेत्र के हवासपुर गांव निवासी किसान रामप्रवेश महतो ने ऑर्गेनिक बेर की खेती कर हजारों का मुनाफा कमा रहा है। उनकी मेहनत और आमदनी को देख कर आसपास के किसान भी उनसे खेती करने की गुर सिख रहे हैं। बेर की उच्च किस्म की खेती कर रामप्रवेश महतो ने न केबल अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने में कोई कसर छोरी बल्कि दूसरे परिवार को भी आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका साबित हो रही है। उन्नत खेती में उनके परिवार वालों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। किसान रामप्रवेश महतो ने 6 कट्ठा में अप्रैल माह में छोटे-छोटे बेर का पौधा लगाए थे किसान रामप्रवेश महतो ने बताया  की  प्रत्येक वृक्ष में लगभग 50 से 60 किलो बेर का फल फैला हुआ है।बांस के बल्ले और रस्सी का साधन बना बेहतर पैदावार में सहायक बेर की बेहतर पैदावार के लिए 7 फुट बांस और रस्सी बिछाकर अथवा प्लास्टिक की डोरी से साधन युक्त बनाया जाता है। ताकि उस पर बेर की टहनी लतर कर सुंदर फल उत्पन्न हो सके और इन्हें पक्षियों तथा नीलगाय नष्ट न करें ताकि उसको बाजार में अच्छे दामों में बेचा जा सके।बेर का पौधा लगाने के अपनाएं तरीके बेर का पौधा लगाने के लिए खेत में एक से 2 फीट गड्ढा खोदकर उसमें बेर के पौधे को अच्छे तरीके से रोपनी पड़ती है। ताकि वृक्ष सुंदर और अच्छा लगे।किसान रामप्रवेश महतो ने बताया कि मैंने यूट्यूब के माध्यम से बेर की खेती की जानकारी  प्राप्त किया तत्पश्चात मैंने बेर की खेती किया मैंने खुद वर्मी कंपोस्ट खाद की तैयारी करता हूं।और अपने सारी फसल में वर्मी कंपोस्ट की प्रयोग करता हूं ताकि पेड़ पौधे में कीरा न लगे और फल रोग मुक्त हो श्री महतो ने बताया कि बेर की खेती के साथ साथ मैंने केला की खेती, अमरूद की खेती, नींबू की खेती, और तरह-तरह की ऑर्गेनिक खेती मैं कर रहा हूं इससे इस क्षेत्र के सभी बेरोजगार युवाओं को मैंने खेती की जानकारी हर समय देते रहता हूं

INPUT – Abhimanue singh