Visitors have accessed this post 250 times.

रायपुर : राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा अधिनियम, 2023 के नियम 8 के तहत् निम्नानुसार “छत्तीसगढ़ मीडिया स्वतंत्रता, संरक्षण एवं संवर्धन समिति” का गठन किया गया जिसमे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष एवम प्रखर समाचार की संवाददाता को सदस्य के रूप में शामिल किया गया

अध्यक्ष के रुप में श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव, भारतीय प्रशासनिक सेवा (से.नि.) एवम सदस्य के रूप में पुष्पा रोकड़े, संवाददाता, प्रखर समाचार, बीजापुर श्री दिवाकर मुक्तिबोध, वरिष्ठ पत्रकार, रायपुर,श्री नथमल शर्मा, प्रधान संपादक ईवनिंग टाईम्स बिलासपुर को बनाया गया
इसके अलावा प्रशासनिक से संचालक, लोक अभियोजन द्वारा नामित संयुक्त संचालक स्तर का सदस्य – अधिकारी आयुक्त/ संचालक, जनसम्पर्क द्वारा नामित अपर संचालक स्तर के सदस्य-सचिव – अधिकारी को भी इस समिति में रखा गया ।