Visitors have accessed this post 221 times.

हाथरस : दून पब्लिक स्कूल, हाथरस की विशेष प्रातः कालीन सभा में “महावीर जयंती” समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य ने समस्त शिक्षकगणों के साथ महावीर के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। “महावीर जयंती” जैन धर्म के अनुयायियों के लिए सबसे शुभ दिन है। जैन धर्म के अंतिम आध्यात्मिक शिक्षक(गुरु) की याद में जैन समुदाय द्वारा दुनियाभर में यह दिवस मनाया जाता है। यह अत्यंत विनम्रता और सादगी के साथ मनाया जाता है, इस त्योहार की यह विशेषता इसे अद्वितीय बनाती है। सभा में कक्षा आठवीं की आस्था उपाध्याय एवं प्रतिष्ठा ने मंच संचालन, रोशनी ठाकुर ने कविता पाठ, अवनी सिंह ने भाषण, लावण्या माहेश्वरी ने छात्र प्रतिज्ञा तथा रिदम भोला ने विचार प्रस्तुत कर इस समारोह की गरिमा को शोभायमान बनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महावीर जयंती पर हम सब आज उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ लेते हैं- कि “जियो और जीने दो” “सब रहें, सब जिएं” का आदर्श वाक्य अपने जीवन में अपनाएं।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :