Visitors have accessed this post 21 times.

हाथरस शहर में सुबह अचानक हुई बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। बीते कई दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी और लू के थपेड़े लोगों को बेहाल कर रहे थे। मौसम के इस बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। सुबह करीब 6 बजे के आसपास आसमान में घने बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई। बारिश से जहां सड़कें भीगीं, वहीं वातावरण में ठंडक घुल गई। इससे पहले शहरवासी लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार तापमान और उमस भरी गर्मी से परेशान थे।मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है, और आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। किसानों के लिए भी यह बारिश राहत लेकर आई है, क्योंकि इससे खेतों की नमी बनी रहेगी और आगामी बुवाई में मदद मिलेगी।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :