Visitors have accessed this post 24 times.
हाथरस : जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षुता प्रशिक्षण योजना, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं अलोकप्रिय व्यवसायों से संबंधित समीक्षा बैठक की। उन्होंने सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि 21 से 24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का डाटा सेवायोजन पोर्टल से प्राप्त कर इच्छुक लाभार्थियों को चिन्हित करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक माह 21 तारीख को आयोजित अप्रेंटिसशिप मेले में स्थानीय औद्योगिक इकाइयों को आमंत्रित किया जाए, जिससे विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद केसरवानी, जिला विकास अधिकारी पी.एन. यादव, उपायुक्त उद्योग केंद्र श्री अजलेश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, उच्च शिक्षा अधिकारी देवेंद्र गौतम, जिला कौशल प्रबंधक निर्मल किशोर मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक यीशेन्द्र सिंह, ईश्वर दयाल (एमजी पॉलिटेक्निक), राजेश शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, प्रशिक्षण प्रदाता (कौशल विकास मिशन) व पीआईए (डीडीयू-जीकेवाई) आदि उपस्थित रहे।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :