Visitors have accessed this post 144 times.
सिकंदराराऊ : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केजीएन पीजी कॉलेज सिकंदराराऊ में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शादाब अहमद खान ने की एवं संचालन भानु प्रताप सक्सेना ने किया। डॉ शादाब अहमद ने कहा कि पौधे हमारे जीवन में एक विशेष भूमिका रखते हैं। इसलिए हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें और उसकी सेवा अवश्य करें। डॉ आरके यादव ने कहा कि पौधे वर्षा का कारण होते हैं । इसलिए हम सभी को अपने जीवन में सतत पौधे लगाते रहना चाहिए। भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ राय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार पानी जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। उससे भी कहीं अधिक आवश्यक है ऑक्सीजन, इसलिए हम सभी को पौधे लगाना बहुत आवश्यक है। संचालन कर्ता भानु प्रताप सक्सेना ने व्यक्ति के जीवन में पौधों के महत्व पर विशेष चर्चा की। कार्यक्रम में दर्जनों छात्रों के साथ लोकेंद्र शर्मा, डॉ साधना महेश्वरी, राजेश ठाकरे, अजय पाल सिंह दिलीप, नसीम अहमद, अचल सिंह रोहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :









