Visitors have accessed this post 216 times.

हाथरस : शासन के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद हाथरस में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई एवं निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में खाद्य टीम द्वारा सासनी तहसील क्षेत्र में विजयगढ़ रोड स्थित तोताराम डेयरी एवं कुशवाहा डेयरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर पनीर में किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थ का प्रयोग होता नहीं पाया गया। मौके पर बिक्री हेतु तैयार रखे पनीर के दो नमूने जांच हेतु ले कर प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। इसके अतिरिक्त, तहसील सदर स्थित श्री राम डेयरी का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां से भी पनीर का एक नमूना जांच हेतु लिया गया।
श्रावण मास एवं कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कांवड़ मार्ग पर स्थित ढाबों एवं रेस्टोरेंट्स का निरीक्षण भी खाद्य टीम द्वारा किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा निम्नलिखित स्थानों पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए
कैलोरा चौराहा स्थित पंकज ढाबा, प्रधान जी ढाबा, मेंडू रोड स्थित बांके बिहारी फैमिली ढाबा रतनगढी स्थित गोपेश्वर ढाबा
अलीगढ़ रोड स्थित संजीव जालौन ढाबा, जादौन रेस्टोरेंट, जादौन फैमिली ढाबा, राधिका फैमिली ढाबा, चटोरी गली रेस्टोरेंट, बालाजी रिजॉर्ट, श्री भगवान ढाबा, प्यारा फौजी ढाबा
सिकंदराराऊ तहसील में कासगंज रोड स्थित श्री सौरो जी शुद्ध शाकाहारी भोजनालय, सियाराम होटल एंड रेस्टोरेंट, जय गंगा मैया शुद्ध शाकाहारी ढाबा एवं अलीगढ़ रोड स्थित मिश्री जी ढाबा निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान इन संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने, रेट लिस्ट प्रदर्शित करने, प्रयाप्त प्रकाश की व्यवस्था रखने, तथा कांवड़ यात्रियों के प्रति सहयोगपूर्ण एवं विनम्र व्यवहार अपनाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस निरीक्षण एवं छापामार कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, डॉ. विकास कुमार, तथा ओमकार कुशवाहा सम्मिलित रहे।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा। जनहित में यह कार्रवाई खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं उपभोक्ताओं को सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने हेतु की जा रही है।