Visitors have accessed this post 61 times.
सादाबाद के ग्राम पंचायत बरामई में प्रधान शशि मुकेश चौधरी (जय अंबे होंडा) के नेतृत्व में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत श्मशान घाट, भुमिया बाबा मंदिर पार्क, रोड किनारे, मनरेगा सचिवालय पार्क में पेड़-पौधे लगाए गए। इसके अतिरिक्त ग्राम सचिवालय पर उपस्थित सभी मनरेगा मजदूरों एवं ग्रामवासियों को पौधे वितरित किए गए।प्रधान जी ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा, “हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। यह पर्यावरण की शुद्धता के लिए अत्यंत आवश्यक है। एक पेड़ को पालना दस पुत्रों के समान पुण्यकारी है।“इस अवसर पर पंचायत सहायक तनू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा कुमारी, पंकज चौधरी, हरीश, राजपाल, रामदेव, महावीर, अमित, देवेंद्र सिंह, श्यामवीर, सोरन, मुखराम, अमन चौधरी, सफाई कर्मी साबिर और इंद्रपाल, श्री निवास समेत अनेक ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे और इस नेक कार्य में सहभागिता निभाई।यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और ग्राम स्वच्छता की दिशा में एक सराहनीय पहल है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरित भविष्य की नींव रखेगा।
INPUT – RANJEET KUMAR
यह भी देखें :