Visitors have accessed this post 183 times.
पुरदिल नगर : जानकारी के अनुसार हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाई जाने वाले मोहर्रम के अवसर पर ताजिए निकाले गए जिसमें जुलूस बड़ी बक्कल से शुरू होकर गली मोहल्ले होते हुए अपने निर्धारित रास्ते से करबला पहुंचे जहां पर ताजियों को सुपुर्द -ए- खाक किया गया जुलूस में बैंड बाजे आगे आगे चल रहे थे जगह-जगह लोग प्रसाद वितरण भी कर रहे थे सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान,क्षेत्राधिकारी जे एन अस्थाना,तहसीलदार सोनू बघेल ,थाना प्रभारी विजय सिंह, चौकी प्रभारी सोनू भाटी अपने अधीनस्थों के साथ तैनात रहे जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ पुलिस प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग रहा खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा जुलूस में मुख्य रूप से,कल्लू हाजी,गुलाम अहमद ,वसीम खान,जिया खां,रियाज खां, फुरकान खां,मो० कैफ,आदि लोग मौजूद रहे

INPUT – PUSHPAKAN SHARMA

यह भी देखें :

            
		







