Visitors have accessed this post 292 times.

हाथरस। विनायक इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस के 8 छात्रों ने सोमवार को हाथरस के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित की गई, जिसमें कुल 70 खिलाड़ियों ने 10 विभिन्न भार वर्गों में प्रतिभाग किया।
विद्यालय के छात्र दिव्यांश लवानिया (कक्षा 10) और अंबर (कक्षा 9) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया, जबकि प्रसिद्ध सिंह (कक्षा 10) और शुभ सिंह (कक्षा 9) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इनके साथ ही आर्यन हिंडोल, मनु शंकर, आदित्य बघेल और प्रद्युम्न शर्मा ने भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के चेयरमैन श्री के.के. चौधरी एवं समस्त प्रबंधक समिति ने जूडो व मार्शल आर्ट्स कोच श्री सलमान खान को उनके कुशल प्रशिक्षण के लिए हार्दिक बधाई दी।
प्रधानाचार्य श्रीमती चारू गुप्ता ने विद्यार्थियों के परिश्रम, अनुशासन एवं समर्पण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।