Visitors have accessed this post 62 times.

हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र में हुई एक युवक की सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानें मामला क्या है:
वादी दीपू कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कोमल सिटी, कस्बा व थाना सासनी ने 24 अगस्त 2025 को थाना सासनी में तहरीर दी थी कि उसका भाई दिनेश कुमार उर्फ सचिन 11 अगस्त को रुपये लेने के लिए बोबी और आकाश के पास गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। बाद में 23 अगस्त को उसका शव किले की झाड़ियों में पड़ा मिला।पुलिस ने क्या की कार्रवाई:
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस ने थाना प्रभारी सासनी को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गठित पुलिस टीम ने ग्राउंड और टेक्निकल इंटेलिजेंस सहित विभिन्न स्रोतों से मिली सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए 24 अगस्त को नगला मिया जाने वाले रोड से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।किन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार :
बोबी उर्फ विनीत पुत्र रामचरन कुशवाहा निवासी सिद्ध नगर कॉलोनी थाना सासनी
सनी गौतम पुत्र भगवान सिंह निवासी नगला बिजैय्या थाना सासनी
आकाश उर्फ राइडर पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी नगला बिजैय्या थाना सासनी
क्या थी हत्या की वजह:
पूछताछ में अभियुक्तों ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि मृतक दिनेश से बोबी उर्फ विनीत पर 5 हजार रुपये उधारी के बाकी थे। इसको लेकर दिनेश कई बार सार्वजनिक स्थानों पर बोबी को बेइज्जत और गाली-गलौज करता था। इसी रंजिश के चलते बोबी ने अपने साथियों सनी गौतम और आकाश उर्फ राइडर के साथ हत्या की योजना बनाई।
11 अगस्त को तीनों ने दिनेश को पार्टी के बहाने बुलाकर शराब पिलाई और नशे की हालत में उस्तरे से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
पंजीकृत अभियोग:
मु.अ.सं. 315/2025 धारा 103(1)/238/61(2) बीएनएस थाना सासनी, जनपद हाथरस।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
थाना सासनी प्रभारी निरीक्षक श्री अवधेश कुमार मय टीम।

INPUT – DEV PRAKASH