Visitors have accessed this post 34 times.
हाथरस : शासन के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। सहायक आयुक्त (खाद्य) रणवीर सिंह एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने विभिन्न स्थानों से दूध और पनीर के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।
कार्रवाई के दौरान सादाबाद क्षेत्र के कृष्णा जनरल स्टोर से आनंदा टोंड मिल्क, शिवम डेयरी से मदर डेयरी का डबल टोंड मिल्क, श्री भगवान स्टोर से मधुसूदन टोंड मिल्क, विराट कन्फेक्शनरी से अमूल मोती डबल टोंड मिल्क, नमस्ते इंडिया का टोंड मिल्क और मदर डेयरी का पनीर के सैंपल लिए गए। इसके अलावा अमूल ताजा का टोंड मिल्क और हेरिटेज ब्रांड का पनीर भी जांच सूची में शामिल किया गया।
खाद्य सुरक्षा टीम में यदुवीर सिंह, डॉ. विकास कुमार, ओमकार कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार गोंड, करतार सिंह और पारुल सिंह शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि सभी सैंपल नियमानुसार परीक्षण हेतु भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित ब्रांडों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
INPUT – BEAURO REPORT