Visitors have accessed this post 31 times.
हाथरस : प्रांतीय मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में विशाल बाल नृत्य गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर नीरज वार्ष्णेय इससे पहले इस प्रोग्राम को मेला के रिसीवर कैंप मै कराया करते थे,लेकिन इस वर्ष प्रशासन ने कार्यक्रम संयोजक के निवेदन पर इस कार्यक्रम को मेला पंडाल में करने की अनुमति दे दी थी। कार्यक्रम मै मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू , दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा उर्फ बंटी भईया, पत्रकार उमाशंकर जैन , वरिष्ठ पत्रकार शम्मी गौतम, युवा समाज सेवी योगा पंडित,अतुल अधिवाल, मेला प्रभारी मणिकांत शर्मा और लखन सिंह रहे।
मुख्य व्यवस्थापक के रूप में आशु अधिवाल, एडवोकेट धीरज वार्ष्णेय,निशांत सोनी,विपुल सोनी,हिमांशु पुरोहित,कुणाल वार्ष्णेय गुड वाले, बांके बिहारी अपना वाले,ध्रुव शर्मा,मुकेश जेवरी,अशोक जालान,राम वार्ष्णेय प्रेस वाले,अनिल कश्यप संपादक,राजू शर्मा पत्रकार,छोटू पुरोहित,जगदीश पुरोहित,पत्रकार आकाश शर्मा, मान्यता प्राप्त पत्रकार शुभम गुप्ता, पत्रकार उमाकांत पुंडीर,शिवम् गौड़,कान्हा वार्ष्णेय,नत्थीलाल पाराशर,दिलीप डब्बू ने कार्यक्रम को सफल बनाने मै अपनी पूरी लगन से कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था बनाए रखी। कार्यक्रम संरक्षक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष शंभूनाथ पुरोहित रहे, कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने मां सरस्वती की गायन से शुरू किया इस कार्यक्रम में जिले भर से करीब 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल दिया गया तथा प्रथम द्वितीय तृतीय बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पांच से दस वर्ष के बच्चों में प्रथम अरुण्य गुप्ता, द्वितीय जयंत मदनावत तथा तृतीय स्थान लाव्य,आयुषी सोनी, प्रति कुंतल ने प्राप्त किया,ओर दस से अठारह साल के बच्चों मै
वंशिका भारद्वाज ने प्रथम
चिंकी वार्ष्णेय ने द्वितीय तथा सृष्टि वासन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
INPUT – BEAURO REPORT