Visitors have accessed this post 53 times.

सिकंदराराऊ : बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बारे में फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया में आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर की गई है। जिससे बसपा समर्थकों में रोष व्याप्त है । इसके खिलाफ बसपा के हाथरस जिला अध्यक्ष राज कपूर के नेतृत्व में बसपाई एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे और पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस को दी तहरीर में बसपा जिला अध्यक्ष राज कपूर ने कहा है कि नदीम अख्तर नामक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा कुमारी मायावती के विरुद्ध पोस्ट शेयर की है । पूर्व मुख्यमंत्री करोड़ों दलित, पिछड़े, गरीब एवं अन्य न्याय प्रिय समाज की आस्था तथा सम्मान का प्रतीक हैं। नदीम अख्तर की भड़काऊ पोस्ट से बसपाईयों एवं आम जनता की भावना आहत हुई है। फोटो से छेड़छाड़ करके आपत्तिजनक एवं अपमानित करने वाली पोस्ट किए जाने को लेकर बसपाइयों में भारी रोष व्याप्त है। आरोपी यूवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जाए कड़ी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर मनोज पंडित, समाज प्रिय रत्न आदि बसपा नेता मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI