Visitors have accessed this post 152 times.
सासनी के के.एल. जैन इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर माध्यमिक विद्यालयों के दो दिवसीय 27वें जनपद स्तरीय युवा खेलकूद समारोह 2025 का भव्य समापन हुआ। इस दौरान चार सत्रों में कुल 88 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जनपदभर से लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय रहे। समारोह में विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बाँध दिया। कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में सिकंदरा राव तहसील ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता।
बालक वर्ग में: 19 वर्ष में सिकंदरा राव प्रथम, 17 वर्ष में हाथरस प्रथम, 14 वर्ष में सिकंदरा राव प्रथम रहा।
बालिका वर्ग में: 19 वर्ष में सनी, 17 वर्ष में सिकंदरा राव और 14 वर्ष में हाथरस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
व्यक्तिगत चैंपियनशिप में निमृत (17 वर्ष बालिका), चांदनी (19 वर्ष बालिका), प्रिंस चौधरी (14 वर्ष बालक), दीपक कुमार व अजय कुमार (19 वर्ष बालक) और यशु चौधरी, कृष्णा शर्मा, नितेश कुमार (17 वर्ष बालक) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के अंत में संयोजक डॉ. दीपक जैन ने सभी निर्णायकों, खिलाड़ियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

INPUT – BEAURO REPORT











