Visitors have accessed this post 396 times.

हाथरस : विनायक इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस का परिसर उत्साह और उल्लास से गूंज उठा, जब सभी विद्यार्थियों,प्रबंधन सदस्य एवं स्टाफ ने मिलकर दीपों के पर्व दीपावली को हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह आयोजन शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को विद्यालय परिसर में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय की सभी कक्षाओं से 100% सहभागिता रही। प्रत्येक छात्र ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत हमारे नन्हे शिक्षार्थियों द्वारा श्रीराम और माता जानकी को समर्पित भजन एवं स्तुति गीतों से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। फाउंडेशन से तृतीय कक्षा तक के विद्यार्थियों ने दीये और पेपर लैंप सजावट में अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया, जिससे पूरा परिसर रंगों और रचनात्मकता से भर उठा।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रामायण का मंचन, जिसमें बच्चों ने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के रूप में मनमोहक अभिनय किया। उनके आत्मविश्वास और संवादों ने सभी के मन को छू लिया तथा सत्य, निष्ठा और धर्म के मूल्यों का सुंदर संदेश दिया।

छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें उनकी कलात्मकता और कल्पनाशीलता स्पष्ट झलकी।

कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन श्री केके चौधरी जी ने दीपावली और रामायण के महत्व पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को यह प्रेरणा दी गई कि अच्छाई, ज्ञान और प्रकाश सदा अंधकार पर विजय प्राप्त करते हैं।