Visitors have accessed this post 65 times.

हाथरस । हाथरस सदर की विधायक अंजुला माहौर के नेतृत्व में शहर के प्रमुख उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं समाजसेवियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आवास पहुंचा, जहां उन्होंने जिलाधिकारी अतुल वत्स से शिष्टाचार भेंट कर शहर के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति देवेंद्र मोहताजी एवं व्यापारी नेता सुरेश अग्रवाल ने किया। वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वाटर वर्क्स स्थित जीएसटी कार्यालय के लिए आवंटित भूमि से संबंधित लंबित पत्रावलियों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया।
प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि वर्ष 2007 में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा वाटर बॉक्स स्थित बिजली घर की स्थापना हेतु नगर पालिका की भूमि आवंटित की गई थी। साथ ही वर्तमान में उसी क्षेत्र में ऑडिटोरियम निर्माण हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी प्रचलित है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर आवंटन की कार्यवाही किए जाने की मांग रखी गई।
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि जनहित एवं व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। उन्होंने विधायक अंजुला माहौर के सक्रिय सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि शहर के समग्र एवं बहुआयामी विकास के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का समन्वय अत्यंत आवश्यक है।
डीएम ने यह भी जानकारी दी कि हाथरस में शीघ्र ही एक आधुनिक औद्योगिक पार्क तथा बच्चों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्क का निर्माण कराया जाएगा, जिससे शहर के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने उद्योगपतियों और व्यापारियों से अपील की कि वे जनहित के कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाएं और अपने सामाजिक दायित्वों के तहत गौ सेवा जैसे पुण्य कार्यों में भी योगदान दें।
इस अवसर पर उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रदीप गोयल, सुरेश अग्रवाल, प्रदीप बंसल, कन्हैया लाल शर्मा, पराग गर्ग, निष्कर्ष सिंघल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।