Visitors have accessed this post 47 times.

सिकंदराराऊ : पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में “भारतीय सड़क सुरक्षा माह -2026” की थीम- सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत उपजिलाधिकारी संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी जेएस अस्थाना व प्रधानाचार्य डॉ भगवान सिंह द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्रान्तर्गत नवोदय विघालय अगसौली पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्कूल के स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राये को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई ।
इस दौरान बताया गया कि आये दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी न होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन न करना है । वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें, भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टंट बाइकिंग से बचें, वाहनों में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, वाहन की क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायें, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें । दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें । यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को पैम्फलेट्स वितरित किये गये जिस पर विस्तार से सभी यातायात नियमों का उल्लेख है तथा सभी से इस सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने की अपील एवं यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी ।
बताया गया कि ट्रैफिक सिग्नल (लाल, पीला, हरा) का पालन करना आवश्यक है। लाल सिग्नल पर रुकें, पीले पर सतर्क हो जाएं और हरे पर आगे बढ़ें। सड़क पर निर्धारित गति सीमा का पालन करें। यह सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर उन जगहों पर जहां लोग ज्यादा होते हैं या दुर्घटनाओं का खतरा होता है। कार में हमेशा सीट बेल्ट पहनें। यह दुर्घटना के दौरान चोटों से बचने के लिए महत्वपूर्ण है। मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है, यह सिर की चोटों से बचाता है। हमेशा यह ध्यान रखें कि यदि आप किसी चौराहे पर हैं, तो कौन-कौन सी दिशा से वाहन आ रहा है और किसे पहले गुजरने का हक है। इससे टकराव और दुर्घटनाएं कम होती हैं। यदि पैदल यात्री सड़कों पर हैं, तो उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए, विशेष रूप से ज़ेबरा क्रॉसिंग पर।बिना संकेत के यू-टर्न लेना या गलत स्थान पर गाड़ी पार्क करना दुर्घटनाओं को जन्म दे सकता है। सही जगह पर ही गाड़ी पार्क करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। हॉर्न का प्रयोग सिर्फ तब करें जब जरूरी हो। अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाने से ट्रैफिक में खलबली मच सकती है और दूसरे ड्राइवरों को परेशानी हो सकती है। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, क्योंकि यह ध्यान भंग करता है और दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। शराब या ड्रग्स का सेवन करके गाड़ी चलाना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह जीवन के लिए भी खतरनाक है। कार के अंदर सभी सवारियों को सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित करें और सुनिश्चित करें कि सभी सवारी उचित तरीके से बैठें। इन नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है, जिससे सड़क पर हम और हमारे साथ अन्य लोग सुरक्षित रहें।

INPUT – VINAY CHATURVEDI