Visitors have accessed this post 8 times.

मुरसान (हाथरस) : कस्बा मुरसान क्षेत्र के एक गांव से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक नाबालिग किशोरी के साथ लंबे समय तक गंभीर अपराध किए जाने का आरोप सामने आया है। पीड़िता की तबीयत बिगड़ने के बाद जब परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, तो जांच में सामने आया कि किशोरी गर्भवती है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि परिवार के करीबी रिश्तेदार, जो अक्सर उनके घर आता-जाता था, ने विश्वास का गलत फायदा उठाते हुए इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के पिता का कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, जिसके बाद मां मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रही थी।
जब महिला काम पर जाती थी, उसी दौरान आरोपी द्वारा कथित तौर पर यह अपराध किया गया। शुरुआत में किशोरी की तबीयत खराब होने पर सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया, लेकिन बाद में निजी अस्पताल में कराई गई जांच से सच्चाई सामने आई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। शिकायत के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल कोतवाली मुरसान पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि समाज में बच्चों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।