Visitors have accessed this post 98 times.

हाथरस : आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को दून पब्लिक स्कूल, हाथरस की विशेष प्रातः कालीन सभा में विद्यालय प्रधानाचार्य जे०के० अग्रवाल के सुदृढ़ नेतृत्व में “बसंत पंचमी” के पावन अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एक अत्यंत सुंदर, अनुशासित एवं भावपूर्ण प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा छठवीं के होनहार विद्यार्थियों ने जिनमें निष्ठा पाठक एवं आदित्य भारद्वाज द्वारा आत्मविश्वास एवं उत्कृष्ट मंच संचालन के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल एवं फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के विधिवत पूजन एवं वंदन के साथ हुआ। मां सरस्वती के स्वरूप में कक्षा चौथी की छात्रा नाइसा गर्ग ने अद्भुत प्रतिभा को प्रदर्शित किया।इसके पश्चात विद्यार्थियों ने श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।इसी क्रम में छात्र यश ठैनुआ ने बसंत पंचमी के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक महत्व पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत कर सभी को ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
वहीं छात्र यश ठाकुर द्वारा मां सरस्वती पर लिया गया सुंदर सरस्वती संकल्प उपस्थित सभी जनों को प्रेरित करने वाला रहा, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ। सभा में अभिमन्यु, अभिषेक, आदित्य, हर्ष, देव, गौरी, काव्या, राधिका, शुभी, अन्वी, आराध्या, अर्षिता आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर परअपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य ने बसंत पंचमी के विशेष महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, विवेक और सृजनात्मकता का प्रतीक है। उन्होंने मां शारदा की कृपा को जीवन में सफलता का आधार बताते हुए विद्यार्थियों से सतत अध्ययन, अनुशासन एवं संस्कारों को अपनाने का आह्वान किया।
समापन पर सम्पूर्ण सभा मां सरस्वती की कृपा, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत दिखाई दी। बसंत पंचमी का यह पर्व विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों की सशक्त झलक प्रस्तुत करता रहा।