Visitors have accessed this post 20 times.

सिकंदराराऊ : ट्रॉमा सेंटर को सुचारु रूप से पूर्णतः संचालित कराए जाने की माँग को लेकर चल रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत दिनांक 25 जनवरी को ग्राम टाटी डंडिया, मुबारिकपुर एवं टीकरी कलां में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर कर आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
इस अवसर पर डॉ. राकेश सिंह राणा, पूर्व विधान परिषद सदस्य ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। गंभीर मरीजों को समय पर इलाज न मिलने के कारण लगातार जानें जा रही हैं, जो शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व ट्रॉमा सेंटर की इमारत तैयार हो चुकी है, लेकिन आज तक उसे मानकों के अनुरूप पूर्ण रूप से संचालित नहीं किया गया, जिसका खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है।
डॉ. राणा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह लड़ाई किसी दल या राजनीति की नहीं, बल्कि आम जनता के जीवन और भविष्य की लड़ाई है। जब तक सिकंदराराऊ ट्रॉमा सेंटर पूरी तरह चालू नहीं हो जाता, तब तक यह जनआंदोलन निरंतर और मजबूती के साथ जारी रहेगा।
ग्रामीणों ने भी एक स्वर में ट्रॉमा सेंटर को तत्काल चालू करने की माँग करते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ जनता का अधिकार हैं, न कि सरकार की कृपा।
इस अवसर पर पवन पुंडीर, जोगिंदर सिंह, देवेंद्र सिंह ,शालू ,राजभान सिंह, राम बहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह, अशोक, वीरपाल सिंह , वीरेश लोधी, अरुण दीक्षित, राकेश शर्मा, राजपाल बघेल पूर्व प्रधान ,धर्मेंद्र सिसोदिया, शिवम दीक्षित, रूम सिंह प्रधान ,रिंकू शर्मा, मोहन अहेरिया, राजीव शर्मा, शालू शर्मा, धर्मवीर सिंह पुंडीर ,शाहिद खान, रमेश चंद दीक्षित, पिंकी सिसोदिया, शीलू सिसोदिया, भूपेंद्र सिसोदिया, आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI