Visitors have accessed this post 19 times.

सिकंदराराऊ : विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सिकंदराराऊ क्षेत्र के ग्राम माड़ी में जिला पंचायत निधि से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा रामवीर उपाध्याय ने विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ से ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
शिलान्यास समारोह के दौरान ग्रामवासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का 51 किलोग्राम की विशाल पुष्पमाला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। ग्रामीणों ने इस सड़क को क्षेत्र की जीवन रेखा बताते हुए कहा कि इसके निर्माण से आवागमन सुगम होगा और किसानों, छात्रों व आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा रामवीर उपाध्याय ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र के हर गांव में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोत्तम शर्मा एवं सतेंद्र उपाध्याय ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम का सफल संचालन गौरव भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक ग्राम प्रधान मुकेश शर्मा रहे, जिन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और ग्रामवासियों के सहयोग की सराहना की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क निर्माण से गांव के विकास को नई गति मिलेगी और वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो रही है।
इस अवसर पर कन्हैया पचौरी, कुलदीप शर्मा, अनिल राघव, विजय सिंह प्रधान, नन्नू मल बघेल प्रधान, जितेंद्र प्रधान, संतोष शर्मा, निरंजनलाल शर्मा, रामकुमार शर्मा, गिरीश शर्मा, ओमवीर सिंह, मोहित, लाल साहब, कमल सिंह, भगवान मेगवाल आदि उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI