Visitors have accessed this post 862 times.

TV30 INDIA ( रिपोर्ट- सुरेश सैनी ):
बरसाने में आज होने वाली प्रसिद्ध लट्ठमार होली को मनाने मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्नाथ ने आज मथुरा में किये भगवान कृष्ण जन्मस्थान के दर्शन और लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा,वही बहुत ही सम्वेदन शील सुरक्षा के इंतजामों को भी देखा जिसमें जन्मस्थान में लगे सीसीटीबी कैमरों के साथ साथ वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी हाल चाल जानने के वाद मिडिया से बातचीत करते हुए

सीएम योगी ने कहा कि आज मै ब्रज की होली के लिए मथुरा आया हूँ जिसमें आज मेने कृष्ण जन्मस्थान के दर्शन किये हैं और यहाँ की सुरक्षा का जायजा लिया है वही इसे साम्प्रदायकता से जोड़कर देखने के सवाल पर कहा कि भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है जोकि देश की आस्था का स्थान है मथुरा ,यहीं उनकी लीला भूमि है और इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहाँ होली खेलने  दिया जा रहा है ,जो श्रद्धालु यहाँ आते हैं उनकी आस्था और सुरक्षा के लिए खतरा वनती हो उसके बारे में भी यहाँ एक बैठक की है ,वही जब उनसे पूंछा कि अल्पसंख्यक समाज द्वारा कहे जाने कि दिवाली अयोध्या में होली ब्रज में तो ईद कहाँ मनाएंगे जिस पर कहा कि मै हिन्दू समाज से हूँ और हर एक को अपनी आस्था को प्रकट करने का अवसर दिया है इसी लिए  ग्यारह महीने से हमने किसी को न ईद मानाने से रोका है नहीं क्रिसमस मनाने से रोका है इसी लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिवाली अयोध्या में होली ब्रज में कुम्भ प्रयागराज में वहीं रामायण मेला चित्रकूट में ही मनाया जाता है, लेकिन ईद को मनाने का जबाब देने से बचे रहे ।