Visitors have accessed this post 784 times.

एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के पुलिस आवास कालौनी में सरकारी आवास में आज 6-8-2019 की रात अज्ञात हत्यारो ने मुंह पर पिस्टल रखकर गोलियां मारकर हत्या कर दी।कु० नूतन यादव 1 वर्ष से एटा न्यायालय में जलेसर सी ओ कोर्ट में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर कार्यरत थी। आगरा जिले के गांव खुशालपुर बरहन की मूल निवासी थी। कु0 नूतन यादव की हत्या पर अरविंद यादव अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय सामाजिक कार्य कर्ता राधेश्याम यादव द्वारा गहरा शोक प्रकट किया गया है। घटना की घोर निंदा की है। सरकार व प्रशासन से मांग है । कि हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। एटा में हाल ही दो महत्वपूर्ण पदों पर आसन्न सरकारी महिला वकीलों की हत्याएँ हुई है। एटा के लोगों में भय व्यापत है

INPUT – अरविंद यादव