Visitors have accessed this post 470 times.
आगरा के बांईपुर में शहीद उदय भान सिंह की मूर्ति का अनावरण।
शहीद उदय भान सिंह की सेवाकाल के दौरान जबलपुर में 1965 में हुई थी मृत्यु।
शहीद उदय भान सिंह बटालियन बिकनल मैन में थे तैनात।
आज उनकी धर्मपत्नी गंगा देवी ने भागवत सप्ताह का समारोह करने के उपरांत उसी प्रकरण को लेकर किया भंडारा।
अखिल भारती यादव महा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव व प्रदेश मीडिया प्रवक्ता अरविंद यादव ने पहुुंचकर किया माल्यार्पण।
उदय भान सिंह के 3 पुत्र है क्रमशः सतीश यादव,धर्मेंद्र यादव, राकेश यादव।
गंगा देवी ने 85 वर्ष की अवस्था में अपने परिजनों के सहयोग से पति की मूर्ति की स्थापना करने से क्षेत्रीय लोगों में रहा चर्चा का विषय यादव महा परिषद के पदाधिकारियों का हुआ गदगद मन।