Visitors have accessed this post 1074 times.

सादाबाद के ग्राम पंचायत कजरौठी में मंगल दल के मैदान पर अवैध कब्जे को लेकर विफरे जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव। ग्रामीणों ने कब्जा कर खेल मैदान को जोतकर बनाया खेत,उग रही गेंहू की फसल।
खेल मैदान पर अवैध कब्जा देखकर जिला विकास अधिकारी का पारा चढ गया। और कब्जा धारीयों को जमकर फटकार लगाते हुये, तीन दिन का नोटिस देकर खेल मैदान को कब्जा मुक्त करने का आदेश दिया। साथ ही ग्राम प्रधान जय चौधरी को बच्चों को खेलने योग्य बनाने के लिये, कब्जा मुक्त होते ही मैदान को समतली करण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर युवक मंगल दल कजरौठी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।