Visitors have accessed this post 589 times.

सिकंदराराऊ : कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए आज किसान नेता निशान्त चौहान ने हल्का लेखपाल चौधरी जगदीश सिंह के साथ गांव नगला अहेरिया मौजा आनंदपुर में गरीब ,बिधवा व असाह लोगों को कंबल बितरण किये जिससे गरीब तबके के लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली वहीं ।किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए गरीब व जरूरतमन्दों को कंबल बाटने से अच्छा कोई पुनीत कार्य नही है। प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमन्दो को कंबल देना सराहनीय पहल है इस मौके पर प्रमुख रूप से । साथ में जितेंद पचौरी, रावेंद्रपाल सिंह एड, ज़ाकिर अली, मधुसूदन पुंढीर आदि लोग उपस्थित थे |

INPUT – Ravindra yadav