Visitors have accessed this post 546 times.

दनकौर कोतवाली के सुहेड़ी गांव में सिविल की तैयारी कर रही एक महिला को इंजिनियर पति ने प्रेमिका के चक्कर में कथित रूप से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आरोप है कि महिला से मारपीट में ससुराल वाले भी पति का साथ देते हैं। घायल महिला को दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ससुराल वालों पर महिला की 2 साल की बेटी की हत्या करने की धमकी भी दी जाती है। इस मामले में दनकौर पुलिस ने आरोपित पति समेत 10 ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर जिला निवासी पीड़िता ने की शादी करीब 4 साल पहले दनकौर क्षेत्र के सुहेड़ी गांव के हरिओम से हुई थी। पति पलवल स्थित एक कंपनी में इंजिनियर है। महिला एमए, बीएड करके सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। महिला का आरोप है कि करीब 2 साल से उसके पति का पलवल में ही किसी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने प्रेमिका से गुपचुप तरीके से शादी भी रचा ली है, जिसकी जानकारी आरोपित पति के परिजनों को है। आरोप है कि ससुराल वाले पति का साथ देते हैं। महिला को खर्च भी नहीं मिलता है। करीब 6 महीने पहले जब पीड़ित को मामले की जानकारी हुई तो उसने पति का विरोध किया। आरोप है इसी बात को लेकर आरोपित पति ने अपने परिजनों के साथ उसकी जमकर पिटाई की। साथ ही मामले की शिकायत पुलिस और अपने मायके वालों से करने पर उसकी 2 साल की बेटी को जान से मारने की धमकी दे डाली। इस डर से उसने अपनी जुबान नही खोली थी।

पीड़िता का आरोप है कि उसके बावजूद भी आरोपी पक्ष आए दिन उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता रहता है। पीड़ित ने बताया कि रविवार शाम उसका पति गांव आया हुआ था। उसने सोमवार की सुबह परिजनों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की। उसे घर के बाहर रोड पर खींचकर ले गए और कपड़े फाड़कर बुरी तरह से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस के आने की सूचना मिलने पर आरोपित पक्ष मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर हरिओम, दिनेश, करन, विजयपाल समेत 10 के खिलाफ मारपीट समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों में 6 महिलाएं भी शामिल हैं। इस बारे में दनकौर कोतवाल फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।