Visitors have accessed this post 1037 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस) : भीषण गर्मी के चलते हुए एवं ओवर लोड के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, आग लगने के कारण ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा एवं तेज आवाज के साथ फटा , घटना से गांव में मची अफरा-तफरी , ट्रांसफार्मर के पास ग्रामीणों के बंधे मवेशी एवं पशु झुलसे तथा बुर्जी बिटोरे भी जलकर हुए राख , ट्रांसफार्मर के जलने से गांव में छाया अंधेरा, ग्रामीण हुए खासे परेशान , ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर पाया आग पर काबू , कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव नारई की घटना।

इनपुट : अनूप शर्मा