Visitors have accessed this post 646 times.
सिकंदराराऊ (हाथरस) : कस्बा के मोहल्ला नयागंज निवासी एक महिला के घर उसकी जांच करने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम एवं पुलिसकर्मियों के साथ महिला के परिजनों की काफी नोकझोंक हुई। अंततः महिला के स्वास्थ्य की जांच किए बिना ही टीम वापस लौट गई।
मोहल्ला नयागंज निवासी एक महिला के बीमार होने तथा अलीगढ़ से उपचार कराने की सूचना मिली थी। जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त महिला के घर पहुंची तो महिला के परिजनों ने जांच कराने से मना कर दिया और टीम के साथ अभद्रता की। इसके बाद पुलिस को बुला लिया गया। पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की गई। महिला ऊपर से नीचे नही उतरी। जिसके फलस्वरूप उसके स्वास्थ्य की जांच नहीं की जा सकी। इस सम्बंध में चिकित्साधीक्षक डा विवेक यादव ने बताया कि महिला अपने उपचार के लिए मंगलवार को सुबह अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी। जहां महिला के स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ जांचे हुई हैं। लेकिन महिला ने अपनी बीमारी और जांच के बारे में सही जानकारी नहीं दी है। कल दोबारा टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।
इनपुट : अनूप शर्मा









