Visitors have accessed this post 784 times.

अलीगढ़ जनपद के गोंडा क्षेत्र में जाट जाग्रति पंचायत के पदअधिकारियो ने
शुक्रवार को लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के प्रति संवेदना व श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तथा कैंडल जलाकर कर श्रदांजलि दी ।और पुष्पेंद्र चौधरी जी ने शपथ दिलाई की हम चीन की बनी हुई बस्तुओं को ना खरीदेंगे ओर ना ही प्रयोग करेंगें ओर यह दुख की घड़ी है यह पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है । और आगे भी खड़ा रहेगा ।सभी से अनुरोध करता हु की चीन की कोई भी बस्तु ना खरीदे ।इस दौरान
, रोहित , सोनू , दलवीर , मोहित लोकेश, , रवी, बजरंगी , जग्गू संजीव आदि लोग उपस्थित रहे ।

INPUT – Brijmohan Thinua