Visitors have accessed this post 1032 times.
कोरोना महामारी के चलते देश भर में धर्मिक कार्यक्रमो पर रोक लगी हुई हैं । इशी के चलते कस्बा मुरसान में हर साल की भांति होने वाला सुरेस चंद्र गौड़ उर्फ भप्पा गुरु के स्मृति होने वाला रसिया दंगल स्थागित कर दिया हैं आयोजकों का कहना था कि हम हर वर्ष कि भांति रसिया दंगल का आयोजन 28 जुलाई को करवाया करते थे । लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार रसिया दंगल का आयोजन स्थगित कर दिया हैं ।
INPUT – Brijmohan Thinua
यह भी पढ़े : सलमान खान की फिल्म राधे का रिलीज होने के बाद कैसा रहा परफॉर्मेंस
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
![]()









