Visitors have accessed this post 476 times.
सिकंदराराऊ : ईद एवं रक्षाबंधन के कारण बाजारों में खरीददारी करने के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है। दरअसल ईद और रक्षाबन्धन का त्यौहार नजदीक है। लोग अपने घरों से बिना कोविड-19 के नियमो का पालन किये खरीदारी करने को निकल रहे हैं। लोगों के द्वारा कोई भी सावधानी नही बरती जा रही है और नही प्रशासन को इसकी चिंता है। उपहार और मिठाइयों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। युवतियां अपने भाइयों के लिए राखी खरीदती दिखाई दी तो वहीं भाई अपनी बहनों के लिए उपहार । जिसके चलते कस्बा के बाजारों जाम की स्थिति पूरे दिन बनी रही। बाजारों में ख़रीरदारी के लिए लोगो की भीड़ का उमड़ना भी स्वाभिक है क्योंकि शुक्रवार की रात्रि से 55 घण्टो के लिए मिनी लॉकडाउन लागू होगा। वहीं शनिवार को ईद का पर्व है और सोमवार को रक्षा बंधन का पर्व। लॉकडाउन से पूर्व लोग पर्वो की खरीददारी करने में जुट गए है।
(अनूप शर्मा)