Visitors have accessed this post 431 times.

सिकंदराराऊ : जनपद में राशन वितरण में हो रही धांधलियों को लेकर कर्मयोग सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संस्थापक अध्यक्ष विवेकशील राघव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला।
इस दौरान श्री राघव ने कहा कि जिले की तहसील क्षेत्रों में राशन घोटाला पूर्ति निरीक्षकों के संरक्षण में हो रहा है। पूर्ति निरीक्षकों को जिला पूर्ति अधिकारी का पूरा संरक्षण मिल रहा है। तथ्यपूर्ण शिकायतों को नकारना और शिकायतकर्ताओं को धमकाना आम बात हो गई है। किसी भी आरोपी पर कार्यवाही नहीं किया जाना सरकार की मंशा के विरुद्ध है। शिकायतकर्ताओं व अधिकारियों में काफी बहस भी हुई। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि यदि उनकी शिकायतें गलत हैं तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाय।
तथ्यों को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षयकार ने जिला पूर्ति अधिकारी को 4 दुकानों को निरस्त करने का आदेश दिया है तथा पूर्ति निरीक्षकों की जाँच का आश्वासन भी शिकायतकर्ताओं को दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में मुरसान, सासनी, सिकंदराराऊ के शिकायतकर्ता भी मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अजय वर्मा, ओम तोमर, गोविंद कुमार, हरिओम वर्मा, विष्णु कुमार, जतिन कुमार, हिमालय गाँधी, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

(अनूप शर्मा)