Visitors have accessed this post 1142 times.
सिकंदराराऊ : कस्बा पुरदिलनगर स्थित एच के जी एन इंटरनेशनल स्कूल का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए का सामान चुराकर ले गए। पीड़ित स्कूल प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
अफजल अली पुत्र हाजी अख्तर अली निवासी मोहल्ला बड़ी बख्ल कस्बा पुरदिलनगर ने तहरीर में कहा है कि उनका एच के जी एन इंटरनेशनल स्कूल सिकंदराराऊ मार्ग पर स्थित है। गत 31 जुलाई की रात्रि को अज्ञात चोर स्कूल के अंदर ताला तोड़कर प्रवेश कर गए। जहाँ से चोर प्रधानाचार्य कक्ष में रखे इंवेटर , बैटरी , सोलर प्लेट , बिजली फिटिंग का सामान आदि को चोरी कर ले गए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
(अनूप शर्मा)









