Visitors have accessed this post 926 times.
कासगंज के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत।
कासगंज जनपद के सोरो कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुरानी गंगा पुलिया पास के बाग़ मैं अवैध रूप से संचालित की जा रही थी।
सोरों पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से 315 बोर की एक पैनिया एक 12 बोर की पोनिय एक तमंचा 315बोर 2जिनदा एवं 3खोखा करतूश 12बोर के 4 बने व दस तमंचों का और निर्माण किया जा सकता था एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद । इसके अतिरिक्त एसआई अनिल कुमार ने अभियुक्त बिजनेस पुत्र मुंशीलाल निवासी सियारपुर थाना सोरों जिला कासगंज को गिरफ्तर किया है। जिसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं थाना पुलिस ने एक अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की है |









