Visitors have accessed this post 488 times.

पुलिस कप्तान विक्रांतवीर के आदेशानुसार कोतवाली चैराहे और बस स्टेंण्ड तथा कस्बा के विभिन्न चैराहों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने दो वाहनों के चालान काटे।
बता दें कि वाहन चोरी तथा बढते अपराध को मद्देनजर रखते हुए एसपी के आदेश से चलाए गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में खलबली मच गई। जगह-जगह पुलिस को देखकर वाहन चालकों ने अपने वाहनांें को गलियों में दौडाना शुरू कर दिया। कोई दुपहिया वाहन चालक किसी गली से भागने लगा तो कोई किसी रास्ते से। पुलिस ने कस्बा में चलाए अभियान के दौरान दो वाहनों के चालान काटे। साथ ही वाहन चालकों को फेसमास्क, हेलमेट, सेनेटाईजर तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस जैसी जानकारी दी।

INPUT – Avid Hussain