Visitors have accessed this post 1101 times.
आज कस्बा मुरसान में आकस्मिक राष्ट्रीय कर्पूरी ठाकुर विचार मंच युवा मोर्चा की बैठक हुई । जिसमें सभी समाज के पद अधिकारी मौजूद रहे ।बैठक में वरिष्ठ संरक्षक पुष्पेंद्र छवारी लाल के बड़े भाई का सत्य प्रकाश को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था । जिसमे समस्त कार्य कारिणी को गहरा शोक व्याप्त हुआ । इस दौरन बैठक में जिला अध्यक्ष दीपक ठाकुर, जिला महासचिव ओमप्रकाश , उपाध्यक्ष हिमांशु शिशोदिया , राजीव कुमार , विनोद कुमार , अमित कुमार , आदि पद अधिकारी मौजूद रहे ।
इनपुट -: ब्रजमोहन ठेनुआ
यह भी पढ़े : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
![]()









