Visitors have accessed this post 2783 times.
सिकंदराराऊ – अलीगढ जनपद के कस्बा जवां में सोमवार की रात्रि चार सिपाहियों द्वारा पूर्व सांसद व स्वतंत्रता संग्राम सैनानी नवाब सिंह चौहान के पुत्र योगेन्द्र सिंह चौहान के साथ की गई मारपीट व अभद्रता प्रकरण में सिपाहियो के साथ एसओ व एसएसपी के भी खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री से की है। ताकि पुलिस की तानाशाही रवैये पर अंकुश लग सके। क्यों कि इस प्रकार का एक सभ्रांत परिवार के साथ रवैया पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोलता है ।
input: अनूप शर्मा









