Visitors have accessed this post 894 times.

सिकन्दराराऊ : नगर में संचालित दि ग्लोबल इण्डिया शिक्षा समिति के छात्र तरुण कुशवाह पुत्र सचिन कुशवाह निवासी पुरदिलनगर ने देश के जाने माने अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना का स्केच बनाकर उनके कार्यालय पर पहुँचकर भेंट किया। संस्था सचिव अवनीश यादव ने बताया कि तुलसी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में भी तरुण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डॉ सक्सेना ने कहा कि संस्था के माध्यम से क्षेत्र में छुपी प्रतिभा को समाज में उजागर करने का कार्य किया है। भविष्य में संस्था के माध्यम से इस तरह की और भी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। मैं दि ग्लोबल इण्डिया शिक्षा समिति और उसके समस्त छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

input: अनूप शर्मा