Visitors have accessed this post 399 times.
बिजनौर : सहकारी बैंक के एटीएम मोवाईल वाहन के चालक ने अपने आवास पर गोली मारकर की आत्महत्या।मृतक हरेन्द्र चांदपुर थाने के बिराल गांव का रहने वाला था।मृतक फिलहाल सिविल लाईन मोहल्ले में रह रहा था।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धरमवीर सिंह।बिजनौर कोतवाली थाने के सिविल लाईन मोहल्ले का मामला।
input: लोकेन्द्र कुमार