Visitors have accessed this post 658 times.

सिकंदराराऊ : सिद्ध पीठ माँ ब्रजेश्वरी पथवारी माता मंदिर पर शारदीय नवरात्र की अष्टमी के अवसर पर मैया के दरबार में फूल बंगला एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ (पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य) रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर व पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों चेतन शर्मा, आकाश दीक्षित, रिंकू शर्मा ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल मालाए पहनाकर व शेरावाली मैया की प्रतिमा भेंटकर स्वागत व सम्मान किया । इस दौरान रामेश्वर उपाध्याय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब के ऊपर महामाई की असीम कृपा है । महामाई के दरबार में आज मुझे भी मत्था टेकने का मौका मिला है और आप सभी माता के भक्तों ने मेरा बड़ा गर्मजोशी से स्वागत किया है। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।
इस अवसर पर शशिकांत शर्मा, निखिलवर्ती पाठक, धर्मेंद्र शर्मा, वीरु वार्ष्णेय, अरुण दीक्षित, गौरव भारद्वाज, नरेश चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, मित्रेश चतुर्वेदी, लकी शर्मा आदि मौजूद थे।

input : अनूप शर्मा