Visitors have accessed this post 579 times.

सिकंदराराऊ : महामारी के चलते जहां एक ओर बेसिक स्कूल अभी तक नहीं खुल सके हैं। वहीं दूसरी तरफ नवाचारी शिक्षक अपना समय विद्यालयी गतिविधियों को समर्पित करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। नगर के मोहल्ला शाहबुद्दीनगंज निवासी एक शिक्षक का डिजिटल क्लासरूम ट्रांजैक्शन वीडियो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है। उन्होंने डिजिटल ट्रांजैक्शन वीडियो प्रतियोगिता में हाथरस जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी सफलता पर साथी शिक्षकों द्वारा बधाई दी गई है।
मोहल्ला शाहबुद्दीनगंज निवासी दुष्यंत कुमार हसायन विकासखंड के संविलियन विद्यालय गांव करारमई के इंचार्ज प्रधानाध्यापक व शिक्षक संकुल हैं ।राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की जनपद स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं 7 से 17 दिसंबर के बीच में आयोजित की गईं । जिनमें 14 दिसंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय डिजिटल क्लासरूम ट्रांजैक्शन वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बेसिक के उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। विभिन्न विषयों के शिक्षकों द्वारा अपनी- अपनी वीडियो प्रतियोगिता में प्रस्तुत की गई। इस प्रतियोगिता में शिक्षक दुष्यंत कुमार ने भी भागीदारी की। निर्णायक मंडल द्वारा दी गई वरीयता के आधार पर दुष्यंत कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस जानकारी को साझा करते हुए दुष्यंत कुमार ने बताया कि इसके साथ ही अब जिला स्तर से उनकी वीडियो को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। इस सफलता पर शिक्षकों ने दुष्यंत कुमार को बधाई देते हुए हर्ष जताया है।

input : अनूप शर्मा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp