Visitors have accessed this post 343 times.

सासनी :  कृभको किसान गोष्ठी का अयोजन सासनी-विजयगढ रोड स्थित लहौर्रा धर्मकांटे के सामने कृभको सेंटर पर किया गया। जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि के बाबत नई जानकारी दी गई। तथा किसानों ने प्रशन पूछे गये, इन प्रश्नों को उत्तर देने पर किसानों को पुरस्कृत किया गया।
सोमवार को कृभको किसान संगोष्ठी के दौरान कृभको वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा डा. राकेश कुमार ने कहा कि उपजाऊ खेती से ही कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। कृषि उपनिदेशक कृषि रक्षा अलीगढ राजेश कुमार ने बताया कि हरित क्रांति के जरिए उन्नतशील खेती पर जोर दिया। कृषि निदेशक शोध डा. सचान ने जैविक खेती एवं मृदा परीक्षण तथा फसल सुरक्षा एवं किसान सम्मान निधि व कृषि विधेयकों की उपयोगिता पर सार्थक परिचर्चा प्रस्तुत की। इसके अलावा कृषि वैज्ञानिक आरपी डा. आरपी सिंह, डा. जीपी सारस्वत, वरिष्ठ प्रबंधक विजय सिंह, राजकुमार राघव, एसके सिंह, तथा किसान मलखान सिंह, प्रदीप कुमार, मुन्नालाल, कुलदीप सिंह, प्रेमपाल सिंह, सुरेश कुमार, थान सिंह, आदि मौजूद थे।

input : avid hussain

यह भी देखे : 2021 का राशिफल

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp