Visitors have accessed this post 600 times.
सासनी कस्बे के गोपाल नगर में हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह का मकान बना हुआ है बलदेव सिंह कोतवाली अलीगढ़ बन्नादेवी थाने में 112 नंबर गाड़ी पर तैनात थे। 5 दिन पूर्व बीमारी के चलते बलदेव सिंह की 23 जनवरी को मृत्यु हो गई थीं। जिसको परिवार वाले बलदेव सिंह के पैतृक गांव गढ़ी सहजा खदोली आगरा ले गए थे। गोपाल नगर वाले घर पर ताला बंद था बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर बलदेव सिंह के घर से 2लाख रुपए नकद तथा लाखों का सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मौके पर आकर मौका मुआयना किया है। पुलिस चोरो पकड़ने में जुट गई है।
INPUT – Avid Hussain

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp









