Visitors have accessed this post 699 times.

सासनी : कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव विघेपुर में एक बच्चा सहित बाइक सवार पेड़ से टकराकर घायल हो गया। सूचना पाकर 108 एंबुलेंस घायलों को जिला अस्पताल ले कर आई जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृतक घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार हरवेश पुत्र बासुदेव निवासी हसायन उम्र 18 वर्ष तथा 3 वर्षीय बच्चा मयंक पुत्र योगेश को बाइक के आगे बैठालकर गांव भीम नगरिया से पेट्रोल डलवाने आया था तभी हरवेश निकट पेट्रोल पंप पर पहुँचा रास्ते मे जानवर आने से बाइक नियंत्रण खो बैठा और बाइक सडक किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक सवार बच्चा सहित पेड़ के किनारे गिर गए और घायल हो गए। घटना को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही आनन-फानन में किसी राहगीर ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने बच्चा सहित बाइक सवार को जिला अस्पताल ले आई जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृतक घोषित कर दिया और मयंक को गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है।

इनपुट : विमल कुमार

यह भी पढ़ें : हाथरस में ब्लड बैंक पर स्कूली छात्रों ने किया रक्तदान

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp