Visitors have accessed this post 659 times.

 

हाथरस की सासनी कोतवाली क्षेत्र में ढावा संचालक को शराब पीने की मना करना भारी पड़ गया। मना करने से नाराज दबंग युवकों द्वारा ढाबा संचालक को जमकर पीटा,ढाबे संचालक के साथ कि गई मारपीट सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सासनी ढाबे पर मारपीट करते लोग
सासनी में ढाबे पर मारपीट करते लोग

आपको बता दें कि हाथरस अलीगढ़ रोड पर सासनी तहसील के पास एनएच 93 पर बने तिरंगा ढावे पर शराब पीने आये कुछ दबंग युवकों की संचालक के साथ कि गई मारपीट सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ढावा संचालक भोला का कहना है कि इन लोगों ने 4 तारीख की रात शराब पीने की मना करने पर उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई पर कोई कार्यवाही नही हुई बीती रात भी जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली सासनी फ्रेम

इनपुट : व्यूरो रिपोर्ट

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave