Visitors have accessed this post 636 times.
मुरसान : कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों ने अपनी दुकानें सजा रखी हैं। यहां बिना किसी डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है। जानकारी होने के बावजूद भी इन झोलाछापों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। क्षेत्र में ऐसे डॉक्टरों की भरमार है, जिनके पास न तो कोई डिग्री है और न ही स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत हैं।
इसके बाबजूद भी इन डॉक्टरों की ओर से जगह-जगह दुकानों में क्लीनिक संचालित कर मरीजों को दवाइयां देकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। कस्बा मुरसान के इगलास रोड पर तो एक झोलाछाप डाक्टर ने तो एक मरीज का इलाज अपनी दुकान के बाहर चारपाई। डालकर शरू कर दिया । शहतुत के पेड़ के नीचे चारपाई बिछाकर मरीज के ऊपर बोटल लगा दी । डॉक्टर ने बोतल को शहतूत के पेड़ पर लटका दिया , और मरीज का इलाज पेड़ के नीचे चारपाई पर शुरू कर दिया ।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी पढ़े : जाने क्यों शव यात्रा मे राम नाम का नारा लगाया जाता है।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
![]()









